तीन अन्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 14 at 5.04.30 PM 1

 

चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तथा एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के पर्यवेक्षण में एसटीएफ टीम मुख्यालय लखनऊ एवं थाना मानिकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये) के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है ।उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेंद्र कुमार सिंह एवं उ0नि0 अमित कुमार तिवारी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जडेरा नाला मानिकपुर के पास से अभियुक्त (1) अरुण शिवहरे उर्फ अंशु पुत्र शिवनरेश शिवहरे निवासी गोपाल नगर कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा, उत्तर प्रदेश (2) शारदा दहिया उर्फ गोलू पुत्र महतो दहिया निवासी पौड़ी थाना नागौद जनपद सतना, मध्य प्रदेश (3) युधिष्ठिर वॉक उर्फ दशरथ पुत्र हाडू वॉक निवासी सुजिया थाना वारापाली जनपद बरगढ़, उड़ीसा को आयशर डीसीएम न0 OD 15 Q 2728 व होंडा सिटी कार नम्बर UP90 Y 4801 में 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा की(मत लगभग 01 करोड़ रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । WhatsApp Image 2022 04 14 at 5.04.30 PMअभियुक्त अरुण शिवहरे उपरोक्त ने पूंछतांछ करने पर बताया कि बरामदशुदा गांजा आशीष पुत्र अज्ञात निवासी कोठी जनपद सतना म0प्र0 से अवैध व्यापार करने लिए मंगाया था जिसको अतर्रा ले जा रहा था । इससे जो भी धन अर्जित होता था उससे मैं जमीन व गाड़ी खरीदा हूँ । बरामद होंडा सिटी गाड़ी भी इसी धन से खरीदा हूँ । अभियुक्त युधिष्ठिर ने पूंछतांछ पर बताया कि शारदा दहिया उर्फ गोलू के कहने पर उड़ीसा के जिला बरगढ़ से अपनी आयशर डीसीएम में अवैध गांजा लादकर अरुण शिवहरे को देने के लिए लाया था । अभियुक्त शारदा उर्फ दहिया ने पूंछतांछ पर बताया कि मैं आशीष सिंह के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी उडीसा राज्य से करता हूँ जिसे मैं लाकर यहाँ बाँदा के अतर्रा निवासी अरुण शिवहरे उर्फ अंशू को देता हूँ । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 10 क्विंटल 12 किलो 300 ग्राम गांजा, 04 अदद मोबाइल फोन मय सिमकार्ड, 01 अदद जीपीएस डिवाइस मय सिमकार्ड, 4050 रूपये व 01 अदद एटीएम कार्ड बरामद किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 43/2022 धारा 08/20/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment