समीक्षा बैठक संपन्न-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 29 at 11.20.49 AM

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए दिये निर्देष अलीराजपुर, 28 नवंबर 2022 कलेक्टर श्री – राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में खाद वितरण स्थलों का नियमित निरीक्षण के निर्देष दिए। उन्होंने प्रत्येक खाद वितरण स्थल पर छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारीगण से राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली समय सीमा में सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने वाटर शेड योजनाओं के तहत निर्मित संरचनाओं की एसडीएम स्तर से टीम बनाकर कार्यों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारीगण को स्कूलों के निरीक्षण संबधित आदेश की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए । उन्होंने हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों की परीक्षाओं के तहत बेहतर परिणामों हेतु बच्चों को प्रशिक्षण एवं बेहतर तैयारियां सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने तेन्दू पत्ता संग्रहण की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हैल्प लाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देष दिए। बैठक में मुख्यश्री सिंह ने सीएम हैल्प लाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्वगण तथा विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment