जिला कटनी – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर तक कटनी जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 7 अक्टूबर ,8 अक्टूबर एवं 9 अक्टूबर को किया जाएगा।इसमें सम्मिलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की निःशुल्क खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।
अन्न दूत योजना के लिए नगरीय निकायों और पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। यह सभी नोडल अधिकारी अपनी मौजूदगी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शासकीय उचित मूल्य दुकान से पात्रों को सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराएंगे ।साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता हितग्राहियों की ई-केवाईसी एवं मोबाइल सीडिंग भी करना सुनिश्चित करेंगे।