सतना शहर को ट्रैफिक लोड से बचाने के लिए बनवाए जा रहे बेला बमीठा मार्ग के सतना बाईपास का निर्माण 10 सालों में भी नही हुआ पूरा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

सतना शहर को ट्रैफिक लोड से बचाने के लिए बनवाए जा रहे बेला बमीठा मार्ग के सतना बाईपास का निर्माण 10 सालों में भी नही हुआ पूरा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग सबसे पहले वर्ष 2011-12 में बाईपास का काम शुरू हुआ, लेकिन ठेकेदार ने बीच में काम छोड़ दिया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से इस मार्ग के लिए ईपीसी मोड पर दोबारा टेण्डर किया गया। इसके तहत 2016-17 में श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर में फिर से काम शुरू किया गया। 2019-20 इसे पूरा होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते काम में देरी हुई। फिर आरओबी के कारण एक साल और लग गए। ठेकेदार की मनमर्जी के सामने मंत्री और नेताओं के बड़े बड़े दावे और वादे हुये फेल।

Share This Article
Leave a Comment