x
बरेली में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। पति ने महिला को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि वह अपने ननद से बात कर रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आजमनगर निवासी हुस्ना के मुताबिक 2010 में उनका निकाह मुरादाबाद के मुगलपुरा पीरगैब निवासी उस्मान शेख के साथ हुआ था। शादी के दौरान पिता ने काफी दान दहेज दिया था। इसके बाद भी आरोपी ससुराली खुश नहीं थे। आरोप है कि पति उस्मान समेत सास सलमा, ससुर सरताज कम दहेेज का ताना देकर प्रताड़ित करते रहे। वहीं कोई औलाद न होने के कारण आरोपी लगातार पति की दूसरी शादी कराने की भी धमकी देते रहे। पीड़िता का आरोप है कि पति नशा करता है और नशे की हालत में आए दिन उसे बुरी तरह पीटता है। सास व ससुर बचाने तक नहीं आते हैं।
पीड़िता के मुताबिक एक अप्रैल 2021 को आरोपी पति व ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद कई पंचायतें भी हुईं और बेनतीजा निकलीं। अब आरोपी पीड़िता के पिता व भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे है। 24 मई को वह मोबाइल पर अपनी ननद से बात कर रही थी। इसी दौरान पति ने मोबाइल छीनकर उसे तीन तलाक दे दिया। इसको सुनकर वह सदमे में चली गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति समेत सास, ससुर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।