कावड़ियों से मोटरसाइकिल टकराने पर हो गया वबाल-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 08 at 11.12.27 AM

ग्रामीणों ने पुलिस और कावड़ियों पर किया पथराव ।पुलिस को भी नही बख्शा।

बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बकैनिया गांव में रविवार देर शाम ग्राम प्रधान के घर के पास से कांवड़ियों का जत्था निकलने के दौरान एक कांवड़िये को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इससे कांवड़ गिर गई और कांवड़िया चोटिल हो गया। जब अन्य कांवड़ियों ने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान इकरार अहमद समेत अन्य ने हमला कर दिया।

महिलाओं ने छतों से कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। इससे वहां बवाल हो गया। सूचना मिलने पर एसएचओ एसआई समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन पर भी पथराव किया। इससे वहां भगदड़ मच गई। हमले में दो कांवड़िये सहित एसएचओ अजीत प्रताप सिंह और एसआई इतेश तोमर समेत छह लोग घायल हो गए।सूचना पर एसडीएम, सीओ सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गई। हमले से आक्रोशित कावंडियों ने कांवड़ रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। ग्राम प्रधान इकरार अहमद समेत अन्य के खिलाफ दी गई तहरीर और आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर कराने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।WhatsApp Image 2022 08 08 at 11.12.26 AM
इससे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। रात में किसी तरह आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर कांवड़ियों ने जाम खोला। तनाव देखते हुए देर रात डीएम शिवाकान्त द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी हाफिजगंज थाने पहुंच गए। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी और आरएएफ तैनात कर दी गई है। ग्राम प्रधान सहित अन्य हमलावरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment