नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित सैकड़ों दावेदारों ने लिया भाग-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 04 at 3.10.09 PM

 

एकजुटता के साथ चुनावी समर में उतरने की तैयारी

झाबुआ : निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की एक नगर पालिका परिषद दो नगर पंचायत परिषद की अधिसूचना जारी करने के बाद नगर पालिका और नगर पंचायत में कांग्रेस बहुमत की परिषद में बनाने पर कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई है नगर पालिका परिषद झाबुआ के 18 वार्डों के लिए स्थानीय विधायक कार्यालय में बैठक आयोजित हुई एवं थांदला नगर पंचायत परिषद के लिए 15 वार्ड पार्षदों के चयन के लिए बैठक शगुन गार्डन थांदला में आयोजित हुई झाबुआ की बैठक नगर पालिका चुनाव प्रभारी रमेश डो सी कांग्रेस नेता प्रकाश राका जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडिया र के आतिथ्य में हुई वही थांदला नगर पंचायत चुनावी बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता के आतिथ्य में हुई झाबुआ नगर पालिका परिषद के वार्ड प्रत्याशी बनने के लिए नगर के सैकड़ों प्रत्येक वार्ड के उम्मीदवारी जताने के लिए एकत्रित हुए इस अवसर पर कांग्रेस परिषद के द्वारा 5 वर्षों में जनहित में किए गए वार्डों में विकास कार्यों का बखान किया गया वही पार्टी द्वारा सख्त निर्णय लिया गया कि जो भी पार्टी के पार्षद पद के उम्मीदवार के रूप में पार्टी की ओर से फार्म भरता है अगर वह दूसरा फॉर्म निर्दलीय का भी भरता है तो उसका नाम पेनल से हटा दिया जाएगा वार्ड से सैकड़ों आवेदन आए हैं आवेदन शहर कांग्रेस कमेटी को जमा किए गए हैं शीघ्र ही कोर कमेटी के समक्ष 3 / 3 नामों की पैनल बनाई जाएगी तत्पश्चात पैनल ओं की सूची मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित की जाएगी उसके पश्चात शीघ्र ही टिकट ओं की घोषणा कर दी जाएगी
इस अवसर पर नगर पालिका चुनाव प्रभारी रमेश डोसि ने कहा कि हमें एकजुटता के साथ चुनाव लड़ना है कांग्रेसमें कोई गुटबाजी है नहीं वार्ड में सर्वे किया जाएगा पार्टी की कोर कमेटी निर्णय लेगी प्रत्येक वार्ड से एक से अधिक लोग टिकट प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहते हैं परंतु टिकट किसी एक को मिलती है तो हमें एकजुटता का परिचय देकर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने में झूठ जाना होगा तभी हम परिषद बना पाएंगे
कांग्रेस नेता प्रकाश राका ने कहा कि भाजपा के क्रियाकलापों से आज जनता जनार्दन का रुझान कांग्रेस की ओर है हमें आपसी सामंजस्य बनाकर चुनावी समर में उतरना है पार्टी की ओर से टिकट मांगने वाले उम्मीदवार को यह तय करना है जिसे भी पार्टी की ओर से टिकट मिले वह बागी नहीं बने आने वाला समय कांग्रेस का है हर कार्यकर्ता को पार्टी के पदों से नवाजा जाएगा हमें एकजुटता के साथ कांग्रेस की बहुमत वाली परिषद बनाने में जुट जाना है
बैठक को जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार बंटू अग्निहोत्री प्रवक्ता साबिर फिटवेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर कांग्रेस नेता राजेश भट्ट मनीष व्यास कान्हा गोंदिया गोपाल शर्मा ने भी कांग्रेस बहुमत वाली परिषद बनाने पर जोर दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनीष व्यास पूर्व पार्षद सायरा बानो शीला मकवाना सुनीता अलावा मालू डोडियार वसीम सैयद रशीद कुरेशी धूमा भाभर उषा येवले मनोज शर्मा वरुण मकवाना दीपू डोडिया र रिंकू रुनवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment