झाबुआ, 20 जुलाई, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा ,निर्वाचन प्रेक्षक एस.एस.राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्रे, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा द्वारा शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित पार्षदों से भी वृक्षारोपण करवा कर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम श्रीमती अंकिता प्रजापति, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार रविन्द्र चौहान, मनीष पालिवाल प्रभारी प्राचार्य एचएसएस नौगांवा, पी.एस.देवहरे बीईओ, एन.एस.नायक प्रभारी प्राचार्य एचएसएस, बी.एस.राजावत, विरेन्द्र जैन, दिपेश सोलंकी मंण्डल संयोजक एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन के अतिरिक्त जिला स्तर से प्रशिक्षक रविन्द्र सिंह, एस.के. तिवारी, नायब तहसीलदार झाबुआ जितेन्द्र सोलंकी, रामा तहसीलदार सुनिल डावर, निर्वाचन प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी ओ.पी. वनडे, एसडीओ पी डब्ल्यू डी डी.के.शुक्ला एवं अरूण मण्डलोई, नायब तहसीलदार मेघनगर, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।