बाल स्वास्थ्य एवं पोषण वृद्धि के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा आज जिले में दस्तक-अभियान (18 जुलाई से 31 अगस्त 2022) का शुभारंभ किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 18 at 4.54.26 PM

 

झाबुआ, 18 जुलाई, 2022। आज प्रातः कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा बाल स्वास्थ्य एवं पोषण वृद्धि के लिए जिले में दस्तक-अभियान (18 जुलाई से 31 अगस्त 2022) का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर कार्यालय के परिसर से कलेक्टर मिश्रा द्वारा दस्तक अभियान को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।
0 से 5 वर्ष बाल्यकालीन मृत्यु में कमी लाने के लिए सेहत की दस्तक हर घर दस्तक 18 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रारंभ किया जाना है जिसे कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दस्तक दल (एएनएम /आगनवाडी़ कार्यकर्ता /आशा कार्यकर्ता) को उत्कृष्ठ कार्य किये जाने हेतु रवाना कर अवगत कराया कि ईस अभियान में दस्तक दल के द्वारा 0 से 5 वर्ष के गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों की पहचान ,निगरानी व प्रबंधन,एनीमिया की पहचान व प्रबंधन, निमोनिया की पहचान व प्रबंधन, दस्त रोग की पहचान व प्रबंधन ,जन्मजात विकृतियों से पहचान व प्रबंधन , कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान व प्रबंधन, विटामिन ए अनुपूरण, शिशु बाल आहार पूर्ति व्यवहार परिवर्तन ,एसएनसीयू/एनआरसी से डिस्चार्ज हुए बच्चों की फॉलोअप करना, व छूटे हुये बच्चो का टीकाकरण की गतिविधियों का संपादन करेंगे।
इस शुभारंभ अवसर पर सिद्धार्थ जैन सीईओ जिला पंचायत, एस एस मुजाल्दा अपर कलेक्टर, डॉ बी एस बघेल सिविल सर्जन,राधुसिंह बघेल डीपीओ, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ विक्रम वर्मा डीएचओ, राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मुकेश यादव डीसीएम, सुधीर कुशवाह जिला जनसम्पर्क अधिकारी व समस्त अधिकारीगण सहित स्वास्थ्यकार्यकर्ता,आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व यूनिसेफ़ समर्थित नुक्कड़ नाटक दल प्रभारी सुनिल निनामा के साथ दल उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment