सिंगरौली प्राधिकरण सचिव श्री सिंह ने फस्ट ऑल इंडिया मिट आफ डिस्ट्रिक्ट ऑफ लीगल सर्विस अर्थारीटिज में सम्मिलित होकर सिंगरौली जिले का किया प्रतिनिधित्व-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 02 at 6.18.13 PM

 

 

सिंगरौली/- नालसा द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित पहली ऑल इंडिया मीट आफ डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अर्थारिटीज कार्यक्रम में जिला प्राधिकरण सिंगरौली सचिव श्री अभिषेक सिंह ने सम्मिलित होकर जिला सिंगरौली का प्रतिनिधित्व किया है।उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के मुख्य न्यायाधीश श्री जस्टिस एन.वी रमना ने कहा ए.डी.आर एवं लोक अदालत देश के लाखों लोगों के मतभेद को आसानी से सुलझाने का एक आसान माध्यम है।अतः इन्हें और मजबूत बनाने की जरूरत है।नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जस्टिस यू.यू ललित ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सहायता को और अधिक आसान एवं सुलभ बनाने के लिए देश में जल्दी ही लीगल एंड डीफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना की जाएगी और इसके लिए देश के लगभग 320 जिलों को चिन्हित भी कर लिया गया है,जहां यह सिस्टम सबसे पहले कार्यरत होगा।
दो दिवसीय ऑल इंडिया मीट कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,देश के मुख्य न्यायाधीश श्री एन.वी रमना, नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यू.यू ललित,सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ एवं देश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment