मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान आयोजन जारी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 20 at 8.53.47 AM

शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओ का लाभ

जिला कटनी – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कटनी जिले में शिविरों के आयोजन का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन के अधिकारी शिविरों में पहुंचकर प्राप्त आवेदन पत्रों और पात्र हितग्राहियों को चिन्हित योजनान्तर्गत लाभ दिलाने के कार्य का जायजा ले रहे हैं।

जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत इमलिया और जिर्री तथा ढ़ीमरखेडा में शिविरों का आयोजन किया गया। एस.डी.एम ढ़ीमरखेड़ा नदीमा शीरी ने बताया कि ढ़ीमरखेड़ा में आयोजित शिविर में 42 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये और 12 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।

जिला पंचायत के सी.ई. ओ जगदीश चन्द्र गोमे ने विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कुसमा में लगे शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। उन्होंने यहां पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों के घर-घर जाकर सत्यापन कार्य में बरती गई लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई।WhatsApp Image 2022 09 20 at 8.53.48 AM

वहीं एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत और तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत गुबराधारी और एस.डी.एम बहोरीबंद संघमित्रा गौतम ने ग्राम पंचायत अमरगढ़ में शिविरों का निरीक्षण किया। जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने रीठी तहसील के ग्राम पंचायत बरखेड़ा में और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पूजा द्विवेदी ने कटनी के सलेया में लगे शिविर में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के कार्य का जायजा लिया।

बहोरीबंद तहसील के ग्राम पंचायत मबई, ढ़ीमरखेड़ा के नेगई, पड़रभटा, इमलिया तथा बड़वारा के नन्हवाराकला सहित अन्य पंचायतों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविरों का आयोजन हुआ।

Share This Article
Leave a Comment