चित्रकूट प्रवास पर आए राज्यपाल मंगु भाई पटेल को शनिवार की सुबह 9 बजे भोपाल वापसी तय की गई थी। लेकिन एमपी शासन का हेलीकॉप्टर आज सुबह सीएम को लेकर कटनी चला गया। अब सीएम के कटनी पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर राज्यपाल को भोपाल ले जाने चित्रकूट आएगा। इस वजह से राज्यपाल की चित्रकूट से रवानगी अब 2 बजे तय की गई है।
हेलीकॉप्टर न मिलने से राज्यपाल का दौरा विलंबित हुआ-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
