झाबुआ 5 जून 2,022 ! विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 5 जून को शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखंड झाबुआ द्वारा काॅलेज पर्यावरण संरक्षण जागरूकता दौड़ परिसर ग्राउंड में सुबह 7:00बजे आयोजित की गई,! जिसमें उपस्थित एडीएम एसएस मुजाल्दा ,पीजी काॅलेज के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा , जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर , प्रभारी डीपीएम वसुनिया मेडम, डॉ. रविंद्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अंजना मुवेल, डॉ संजू गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकाम सिंह डावर, डॉ.संगीता मसानी भाबोर, डॉ.राजू बघेल, डॉ.रीता गणावा, डॉ.रीना गणावा, डॉ.मनीषा सिसौदिया, डॉ.रंजना रावत, डॉ.एस.एस.चौहान, डॉ. नागेंद्र नगरची प्रो.जैमाल डामोर, प्रो.पीएस डावर, सभी मेंटर्स एवं प्रो.अजय कुमार, प्रो.अंतिम कलवार, गुड मॉर्निंग टीम के सदस्य, उदय बिलवाल, काॅलेज के समस्त प्रोफेसर , जन अभियान परिषद् के ब्लाॅक समन्वयक तोलिया डामोर एवं प्रस्फुटन समिति सदस्य, एन एस एस के स्वयंसेवक रिंकू सिंगार एवं उमा छात्र/छात्राओं एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण दौड़ एवं कॉलेज परिसर में पौधारोपण में सहभागिता की उपस्थित प्रतिभागियों को जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को एक पौधा अवश्य लगाये एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता दौड़ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पर्यावरण दौड़ एवं पौधारोपण में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को प्रेरित कर पौधारोपण करने की जानकारी दी गई एवं एडीएम साहब द्वारा हरि झंडी दिखाकर पर्यावरण दौड़ आयोजित की गई एवं कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गय।