झाबुआ 13 जनवरी , 2023
झाबुआ, कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह के निर्देशन में जिले में संचालित शासकीय/प्रायवेट हायर सेकण्डरी स्कू्ल, पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये दिनांक 10 एवं 11 जनवरी 2023 को इण्डियन एयरफोर्स के वॉरियर्स द्वारा दो दिवसीय पब्लिसीटी ड्राईव का आयोजन किया गया। पब्लिसीटी ड्राईव द्वारा युवाओं को इण्डियन एयरफोर्स में भर्ती होने के लिये आवश्यक मापदंड के बारे विस्तार से जानकारी दी गई तथा वायुसेना द्वारा हवाई सुरक्षा एवं आपदा के समय बचाव तथा राहत कार्य में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के विमानों को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। पब्लिसिटी ड्राइव के दौरान बताई गई जानकारी से सम्बंधित प्रश्नों का सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी मोहनसिंह गरवाल ने बताया कि झाबुआ, मेघनगर तथा थांदला क्षेत्र की स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं/12वीं के लगभग 1200 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी वायुसेना में भर्ती सम्बन्धी जानकारी से लाभान्वित हुए।