स्कूल की हुई मरम्मत और रंगाई-पुताई
घरों में पहुंच रहा टोंटी वाले नल से झर-झर पानी
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील के वन ग्राम कारोपानी के ग्रामीणों के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बीते माह 25 नवंबर को किया गया भ्रमण, यहां के निवासियों के लिए खुशियों का सबब बन गया। कलेक्टर के दौरे के बाद से गांव और गांव वालों की वर्षों पुरानी कई मांग अब पूरी हो रही है।
बीते माह कलेक्टर के कारोपानी भ्रमण के बाद से जिला प्रशासन द्वारा गांव की कई बुनियादी जरूरतों की पूर्ति हेतु सार्थक प्रयास किए गए। उनमें से एक आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत कराने की भी मांग ग्रामीणों द्वारा की गई थी। तब कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से कहा था कि शीघ्र ही आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत और रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाएगा। लेकिन अब कलेक्टर श्री प्रसाद ने कारोपानी वासियों को बड़ी सौगात देते हुए यहां के लिए नए आंगनवाड़ी भवन निर्माण की ही स्वीकृति प्रदान कर दी है। यहां आंगनवाड़ी भवन 11 लाख 22 हजार रुपए की लागत से बनेगा। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के मद से 6 लाख 22 हजार और 5 लाख रुपए मनरेगा की राशि शामिल है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद यहां के स्कूल भवन की भी मरम्मत कर रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर के भ्रमण के बाद यहां जल जीवन मिशन के तहत 31 घरों में टोंटी वाले नल से झर-झर पानी भी पहुंचने लगा है। नल से पानी आने के बाद वन ग्राम निवासी प्रकाश सिंह, सेमू, निरंजन, चंद्रशेखर और शिवकुमार ने घर तक पानी पहुंचने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा था कि सोचा नहीं था, कि समस्या हल होगी, लेकिन कलेक्टर साहब का दौरा गांव वालों के लिए बड़ी सौगात दे गया।