बैरसिया की बेटी का हुआ ज़ी मीडिया में चयन-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 18 at 8.12.44 PM

 

बैरसिया:: लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…इन पंक्तियों को सार्थक कर दिखाया है ग्राम कलारा की बेटी प्रतीक्षा ने।
कलारा के पूर्व सरपंच घनश्याम शर्मा की बेटी प्रतीक्षा का देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया चैनल “ज़ी मीडिया में चयन हो गया है, इस क्षेत्र से ये मुकाम हासिल करने वाली वे पहली ग्रामीण लड़की हैं।आईआईएमसी की प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान ज़ी मीडिया में हिंदी भाषा से कुल 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिसमें रेडियो और टेलीविजन पत्रकारिता से प्रतीक्षा इकलौती हैं।
ग़ौरतलब है कि प्रतीक्षा ने भारत के सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान आईआईएमसी से पत्रकारिता का कौशल अर्जित किया है। पिछले वर्ष उनका आईआईएमसी में उनका चयन हुआ था, और बैरसिया क्षेत्र से आईआईएमसी में चयनित होने वाली पहली लड़की का गौरव भी उनके नाम है।
आईआईएमसी से उन्होंने रेडियो और टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है,जहां रेडियो और टीवी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखा।

पिता से मिली समाज में बदलाव लाने की प्रेरणा..

प्रतीक्षा ने बताया कि पत्रकारिता के माध्यम से वे समाज में बदलाव लाना चाहती हैं, लोगों के हक़ लिए आवाज़ उठाना चाहती हैं। समाज के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता घनश्याम शर्मा से मिली है। आपको बता दें घनश्याम शर्मा समाज सेवक रहे हैं और सरपंच रहते हुए उन्होंने कलारा को विकास के नए आयाम तक पहुंचाया।इसके अलावा समय समय पर क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य किए हैं।

प्रतीक्षा ने अपनी सफलता के लिए गुरुजनों का धन्यवाद देते हुए स्वामी विवेकानन्द स्कूल को मील का पत्थर बताया, स्वामी विवेकानंद स्कूल कलारा के संचालक नरेश शर्मा के प्रति सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि प्रतीक्षा ने अपनी 12वी तक की शिक्षा कलारा के स्वामी विवेकानंद स्कूल से पूरी की है,जबकि 10वी तक की शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी की है उन्होंने शासकीय विद्यालय कलारा के गुरुजनों को भी धन्यवाद दिया।

Share This Article
Leave a Comment