वैढन कोतवाली पुलिस को मिलीं सफलता अंधी हत्या का किया खुलासा-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 16 at 9.49.41 AM 1

36 घंटे के अन्दर वैढन कोतवाली पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा, दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल।

 

सिंगरौली /बैढ़न विगत दिवस 13 तारीख को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हर्रई पश्चिम में 10 वर्षीय बालक का हत्या कर खेत में फेंक दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम को 36 घंटे के अन्दर अंधी हत्या का खुलासा करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 13/05/2022 को सुबह करीबन 6.30 बजे के लगभग डायल-100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हर्रई पश्चिम में तीरथ शाह के खेत में मृतक अभय शाह पिता राजेश शाह उम्र 11 वर्ष निवासी हर्रई पश्चिम का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी वैढन अरूण
कुमार पाण्डेय दलबल के साथ मौके स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तो पाया की मृतक अभय शाह का शव तीरथ शाह के खेत में पड़ा हुआ था तथा अभय शाह को किसी अज्ञात के द्वारा उसके माथे, जबड़ा एवं चेहरे में चोट पहुंचा कर हत्या की गई थी। मृतक के पिता राजेश शाह की सूचना पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामला काफी जघन्य एवं गंभीर होने की वजह से थाना प्रभारी कोतवाली वैढन के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई सूचना उपरांत मौके पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर मौके पर उपस्थित आये मौका मुआयना किये तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये।WhatsApp Image 2022 05 16 at 9.49.41 AM

मौके पर एफएसएल टीम के डॉक्टर फिंगर प्रीन्ट के एक्सपर्ट तथा रीवा डॉग बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया गया घटना की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली वैढन अरूण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द्र द्विवेदी एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यू.पी. सिंह को निर्देशित किया गया।

बहला फुसलाकर सुनसान एकांत स्थान खेत में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक योनाचार किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी वैढन के द्वारा पतारसी हेतु चार पुलिस टीम गठित की गई। पतारसी के दौरान मृतक के परिजनों एवं घटना स्थल के आस पास के लोगो से बारीकी से पूछताछ की गई, दौरान अनुसंधान पाया गया की घटना दिनांक को मृतक अभय शाह अपने नाबालिक दोस्त अपचारी बालक के साथ शादी के कार्यक्रम में दिखा था इसके बाद मृतक अभय शाह शादी के कार्यक्रम स्थल से अचानक गायब हो गया था उक्त अपचारी बालक (परिवर्तित नाम-गुड्डू) को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई तो अपचारी बालक के द्वारा बताया गया की मृतक अभय शाह को घटना दिनांक के रात्रि शादी कार्यक्रम से बहला फुसलाकर सुनसान एकांत स्थान खेत में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक योनाचार किया, दौरान योनाचार के मृतक अभय शाह के द्वारा ब्लीडिंग एवं दर्द होने की वजह से अपने परिजनों को बताने के लिये बोलने पर अपचारी बालक/विधि विरूद्व बालक डर गया की मेरी पोल खुल जाएगी और घटना की जानकारी सभी को हो जाएगी तब अपचारी बालक के द्वारा मृतक अभय शाह का गला दबा दिया जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया तब पास में स्थित ईंट भट्टा से ईंट लाकर मृतक अभय शाह को चेहरे, माथे में ईंट पटक कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया।

दौरान अनुसंधान अपचारी बालक के पेश करने पर घटना से सम्बंधित सुसंगत वस्तुए जप्त की गई है तथा अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पाई गई साक्ष्य के आधार पर अपराध क्रमांक- 665/22 धारा 302, 377 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

एसपी वीरेंद्र सिंह एवं एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली वैढन अरूण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द्र द्विवेदी
एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यू.पी. सिंह, उनि. उदयचंद करिहार, उनि. रामजी शर्मा, उनि. उपेन्द्रमणि शर्मा, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, बी.पी. कोल, पिन्टू राय, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अवधेश पटेल, प्रआर पंकज सिंह, अरूण पटेल, आरक्षक जितेन्द्र सिंह सेंगर, अभिमन्यू, दिलीप धाकड़, कमल जागीरदार एवं विकास तिवारी की भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment