मरहूम विधायक मंजूर अहमद से खास रिश्ता था मुलायम सिंह यादव का,उनके निधन पर शामिल हुए थे उनके जनाज़े में-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 10 at 8.02.51 PM

 

बहेड़ी से मरहूम विधायक मंजूर अहमद से एक खास तरह का रिश्ता था मुलायम सिंह यादव का उसका अंदाज़ा जब लगाया गया जब 2002 सपा के विधायक मंजूर अहमद की विधानसभा के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई ।जिसके बाद अगले दिन जब उनके जनाज़े की नमाज़ बहेड़ी में होने जा रही थी उसी जनाज़े में शामिल होने के लिए मुलायम सिंह यादव कार से लखनऊ से बहेड़ी पहुचे थे ।जनाज़े में शामिल होने के बाद मरहूम मंजूर अहमद के निवास पर भी गये जहां पर उन्होंने उनके परिवार वालो को ढांढस बंधाया था।
बताया जाता है कि मुलायम सिंह के कहने पर मंजूर अहमद ने समाजवादी पार्टी को जॉइन किया था जहाँ पर उन्हें पूरा सम्मान मिला ।यहाँ तक जब भी सपा के टिकट पर मंजूर अहमद विधानसभा का चुनाव लड़ते थे तो उनके समर्थन में एक सभा जरूर करने आते थे ।उस समय मंजूर अहमद की सपा की मुस्लिम नेताओं में कद्दावर नेता के तौर पर होती थी ।
यहां तक बरेली में विधानसभा चुनाव के दौरान कई सपा नेताओं को उन्ही कहने पर टिकट मिलता था ।आज मुलायम सिंह यादव के निधन पर बहेड़ी में सपा कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका लगा है ।

Share This Article
Leave a Comment