निर्माणधिन पानी की टँकी का लिंटर गिरने से 8 से ज्यादा मज़दूर हुए घायल-आंचलिक ख़बरें- एजाज हुसैन

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 10 at 11.57.47 AM

 

यूपी के बरेली जनपद में इज्जतनगर के नगरिया परीक्षित में मंगलवार देर रात निर्माणाधीन पानी की टंकी का लिंटर गिरने से 8 से10 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। ड्यूटी रजिस्टर के मुताबिक़, कुल 21 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मजदूरों को निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि नगरिया परीक्षित में जल निगम की ओर से करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार देर रात टंकी के लिंटर का कार्य चल रहा था।कार्य शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद लिंटर के एक हिस्से पर माल अधिक पड़ने के चलते लिंटर टंकी के अंदर गिर गया। इससे काम कर रहे मजदूर भी टंकी में जा गिरे और मलबे में दब गए। बचाने के लिए मजदूर चीख-पुकार करने लगे। अफरा-तफरी मच गई।

घटना के सुचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस मंगाई गई। मजदूरों को पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया।बताया जा रहा है कि जल निगम द्वारा पानी की टंकी के कार्य को ठेकेदार मयंक गॉड उर्फ मोंटी के नेतृत्व में 21 मजदूर कार्य कर रहे थे। अचानक टंकी के ऊपर बन रहे ढक्कन नुमा लिंटर गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम (ई), एसडीएम, एसपी ट्रैफिक, एएसपी, अपर नगर आयुक्त सहित फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि इस मामले में बड़ा हादसा टल गया परंतु आखिर ठेकेदार द्वारा बिना किसी सिक्योरिटी के रात के समय में कार्य क्यों कराया जा रहा था, ये बड़ा सवाल है।WhatsApp Image 2022 08 10 at 12.01.44 PM

क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगभग 7 बजे से क्षेत्र की लाइट नहीं थी। उसके उपरांत भी कार्य हो रहा था। दूसरी तरफ एक लेबर ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार ने पिछले 3 महीने से पैसा नहीं दिया है और रात को कार्य न करने पर रक्षाबंधन पर हिसाब ना करने की धमकी दे रहा था।
संतोष बहादुर सिंह (एडीएम ई) ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया है। 8 मजदूर घायल हुए हैं। जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही किसी प्रकार की कार्यवाही हो सकेगी।

Share This Article
Leave a Comment