झाबुआ, 20 अगस्त 2022। नागेन्द्रनाथ सिन्हा, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा 20 अगस्त को खवासा ग्राम पंचायत में ग्राम ज्योति महिला संघ के परिसर में आजीविका गतिविधियों का अवलोकन किया और सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया था कार्यक्रम की शुरूआत आजीविका मिशन के समूह सदस्यो ने अपने अपने अनुभव सांझा किए जिसमें सबसे पहले संकुल अध्यक्ष द्वारा संकुल की अब तक प्रगति बताई उसके बाद परवलिया गांव की समूह सदस्य ने उसके 10 लाख रुपए सवंद मिला उसके बारे में बताया उसके रन्नी गांव के समूह सदस्य द्वारा संचालित किए जा रहे उपार्जन केन्द्र और शिक्षा और स्वास्थ्य पर उनके द्वारा किए जा रहे कार्य पर बताया उसके बाद आजीविका मिशन की उद्यमिता विकास टीआईआरएफ के माध्यम शुरू किए गए उद्यम के बारे में बताया इसके बाद इसके बाद सुतरेटी ग्राम के समूह सदस्य जो की बैंक सखी का कार्य कर रहे है उन्होंने अपना अनुभव सांझा किया उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य में बैंक से समूह सदस्य के लेन देन करके 46 हजार का कमीशन प्राप्त किया है उसके बाद उन्होंने सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र भवन के कार्यालय और रसोईघर , पुस्तकालय , प्रशिक्षण भवन और उसके बाद आजीविका गारमेंट कलस्टर , प्रशिक्षण में आए प्रतिभागियो के लिए आवासीय परिसर , और आजीविका के विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया इस दौरान मुख्य अथिति आदरणीय सचिव महोदय द्वारा समूह के समूह सदस्यो के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रसंशा की और उन्हे इकाइयों को बड़े स्तर पर विकसित करने के लिए बोला और समूह की दीदियों के साथ समूह के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की ओर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सिन्हा के द्वारा रनी गांव की समूह की दीदी के खेत पर फलदार पोधरोपण का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, सीईओ मध्यप्रदेश आजीविका परियोजना एल.एम.बेलवाल, टीआईआरएफ डायरेक्टर अनिर्बन एवं असिस्टेन्ट डायरेक्टर विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना, जिला प्रबंधक आजीविका परियोजना देवेन्द्र श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत राधा डावर आदि जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत शासन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव द्वारा आजीविका की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया-आँचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment