सांसद गणेश सिंह ने जारी एक बयान में कहा है कि आज पूरे जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के टेबुलेशन में जो प्रणाम सामने आए हैं उनमें बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य चुन करके आए हैं।
सभी विकासखंडों में 60 से 70% सरपंच भारतीय जनता पार्टी से जीत करके आए हैं।
सांसद सिंह ने आगे बयान में कहा है कि जिला पंचायत के 26 सदस्यों में से 17 सदस्य जो कि सीधे भाजपा के कार्यकर्ता है तथा कुछ भाजपा के समर्थक हैं। शेष सदस्यों मे से कुछ कांग्रेश के,कुछ बहुजन समाज पार्टी के, कुछ निर्दलीय हैं। जनपद पंचायतों में 8 में से 8 जनपद सदस्यों का स्पष्ट बहुमत भाजपा का है।
सांसद सिंह ने चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि नए पंचायत राज के गठन के बाद जिले के विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी सब मिलकर जिले के विकास की गति को और तेज करेंगे।
सांसद सिंह ने उन सभी निकटतम प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहां है कि लोकतंत्र में जनादेश का हमेशा सम्मान हुआ है आप सब ने जो मेहनत करके जो स्थान अपना बनाया है इसे किसी भी कीमत पर कम ना आका जाएं भविष्य में रचनात्मक सोच और जनता के प्रति सेवा भाव बनाए रखें भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों में भाजपा का बहुमत – सांसद गणेश सिंह-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment