1 जनवरी से झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर, 15 जनवरी तक लगा रहेगा मेला-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 01 at 11.22.54 AM

 

प्रथम दिन शुभारंभ समारोह के साथ बजरंग दल द्वारा शहर में शोर्य संचलन (भगवा रैली) का होगा आयोजन

झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार एवं बजरंग दल द्वारा जिले के आदिवासी समाज सुधारक संत स्व. खुमसिंह महाराज की पुण्य स्मृति में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर ‘‘खुमसिंह महाराज नो मेलो’’ का वृहद आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां दोनो संगठनों ने मिलकर पूर्ण कर ली है।
जानकारी देते हुए विहिप के विभाग प्रमुख आजाद प्रेमसिंह डामोर एवं जिला मंत्री निखिल पंड्या ने बताया कि मेले का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर होगा। इस दौरान अतिथि के रूप में विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख कमलसिंह महाराज सहित जिले के अन्य सतंगणो के साथ सामाजिक क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा। बजरंग दल के प्रदेष पदाधिकारी दिलीप भाबोर एवं जिला संयोजक राहुल डामोर ने बताया कि इससे पूर्व बजरंग दल द्वारा शहर में भगवा रैली (षौय संचलन) भी दोपहर 11 बजे से निकाला जाएगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः समापन उत्कृष्ट मैदान पर होगा। जिसमें हिन्दू समाजजनों से अधिकाधिक सहभागिता हेतु बजरंग दल ने आव्हान किया है।
मेले में झूले-चकरी के साथ दुकाने भी रहेगी
विहिप के विभाग प्रमुख आजाद प्रेमसिंह डामोर ने बताया कि पिछले वर्ष मेला काफी सफल रहा था, जिसके चलते दूसरी बार स्व. खुमसिंह महाराज की स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10-12 छोटे-बड़े झूले-चकरी के साथ स्वल्पाहार, खिलौनो, श्रृंगार, कपड़ों एवं मनोरंजन सामग्रीयों आदि की भी दुकाने लगेगी। मेला समय सुबह 8 से रात 12 बजे तक रहेगा। यह मेला 15 जनवरी तक रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment