सेवानिवृत्त सेवड़ा एसडीओपी सहपत्नी पहुंचे सेवड़ा-आंचलिक ख़बरें-चरनसिंह बुन्देला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 4

 

दतिया.सेवानिवृत्त सेवड़ा एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित सहपत्नी पहुंचे सेवड़ा. जहां समाज सेवा टीम एवं सेवड़ा नगर वासियों ने जमकर स्वागत किया. बताना चाहेंगे सेवड़ा एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित किला गेट पर बनी राम जानकी मूर्तिकला गिफ्ट दुकान पर भव्य स्वागत किया गया. जिसमें हार, फूल माला पहनाकर, आरती उतारी गई. इतना ही नहीं सेवड़ा एसडीओपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इस दौरान, श्यामू ठाकुर ,राहुल चौरसिया, मातादीन जाटव, संतोष गोड, जॉनी मूर्तिकार, नेतराम गोड, राम सिया कुशवाह, आसाराम नामदेव, धीरज रजक, बबलू चौरसिया, राम सिया जाटव ,आदि सेवड़ा के गणमान्य लोगों के द्वारा सेवड़ा एसडीओपी का स्वागत किया गया

Share This Article
Leave a Comment