उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के वार्ड पार्षद चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सतिलाल बैगा को कलेक्टर द्वारा जिला बदर किये जाने से गरमाई सियासत, कांग्रेस का आरोप पुलिस और प्रशासन के सहारे परिषद में बैक डोर से कब्जा करना चाहती है भाजपा, वहीं कांग्रेस के ऊपर अपराधियों को सरंक्षण देने का भाजपा ने आरोप लगाया । कांग्रेस प्रत्याशी के उपर 40-42 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सतिलाल बैगा पूर्व में भाजपा से नगर परिषद नौरोजाबाद के अध्यक्ष रहे और इस बार के चुनाव में उन्होंने पाला बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया और वार्ड पार्षद के लिए चुनाव मैदान में है।