झाबुआ 25 सितम्बर 2022। दिनाक 26 सितम्बर 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक चल रहे पांच दिवसीय एडवांस प्रोग्राम ऑन लोकेलिटी डेवलपमेंट, डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन में झाबुआ जिले से एसएचजी की महिलाओं ने जीपीडीपी में अपनी भागीदारी एवं अपने अनुभवों के बारे में बताया साथ ही उनके द्वारा फेस किए गई चुनौतियों को भी बताया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों जैसे त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, तेलंगाना एवम मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से प्रतिभागी आए। अंत में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, द्वारा जिले में चल रहे जीपीडीपी एवं वीपीआरपी की प्रक्रिया को संक्षिप्त में बताया गया। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमान देवेंद्र श्रीवास्तव के गाइडेंस में झाबुआ से युवा सलाहकार मिनाक्षी एवं अमित बिश्नोई द्वारा प्रतिभाग किया गया।