झाबुआ , कलेक्टर कार्यालय सभागृह में तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. वसुनिया द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय ऋणमानो, फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत से अवगत कराया गया। किसानो एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिकों से विचार विमर्श पश्चात् सर्वसम्मति से खरीफ 2023 एवं रबी 2023-24 हेतु फसलो के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किये गये।
बैठक मे नगीन रावत उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास झाबुआ, डॉ. वी. के. सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, नीरज सांवलिया सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, डॉ. विलसन डावर उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, दिलीप सोलंकी सहायक संचालक मत्स्य विभाग, राजेश कुमार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शरद कदम मैनेजर म.प्र.ग्रामीण बैंक, श्री डी. एस. कोसरा, अंकेक्षण अधिकारी कार्या. उपायुक्त सहकारिता, सुधीरसिंह कुशवाह पीआरओ, एन.एस. मेडा सचिव कृषि उपज मण्डी सहित कृषि एवं बैंक क्षेत्र से जुड़े जिले के अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ जिले के उन्नतशील कृषक उपस्थित हुवे ।