आज सतना जिला के सभी आठ जनपदों के जनपद सदस्य अपने अधिकारों की मांग के सम्बन्ध में “मध्यप्रदेश जनपद पंचायत सदस्य संघ सतना इकाई ” के बैनर तले एकत्रित हुए. जिले के 129 जनपद सदस्य उक्त बैठक में सम्मिलित हुए. बैठक में जनपद सदस्यों के अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. सभी जनपद सदस्यों ने अपनी मांगे पूरी न होने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफा देने का संकल्प लिया. साथ ही जबलपुर में होने जा रहे जनपद सदस्य के प्रशिक्षण का बहिष्कार की बात कही।