28 पिच्छी सहित आर्यिका संघ का कुण्डलपुर में मंगल प्रवेश।
अतिथि देवो भवः की तर्ज पर होगा हर श्रद्धालुओं का स्वागत-पीएल तंतुवाय
दमोह। दिगम्बर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी को अनुकूल और प्रतिकूल मौसम भी प्रभावित नहीं कर पाती है, तापमान जब निरंतर गिरे या बढे, निरंतर बारिस हो लेकिन जैन संत अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होते। वैराग्य के मार्ग पर अनेक बाधाओं का आना स्वाभाविक, इन बाधाओं को लांघ कर निरंतर आगे बढे वही सच्चा संत है। ऐसा ही कुछ आज सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर में देखने को मिला, जहां ठंड से दांत भी कांप रहे थे, वही रिमझिम बारिस सभी को कमरे के अंदर दुबकने को मजबूर कर रही थी,
इसी रिमझिम बरसात के दौरान जब आहारचर्या का समय हुआ तो लोग कहने लगे ऐसे में कैसे पडगाहन होगा, तभी मंदिर प्रांगण से घंटी की आवाज आई और आचार्य श्री के साथ सारे मुनिश्री आहार के लिए निकल पडे, पूरे क्षेत्र में नमोस्तु नमोस्तु के स्वर गूंजने लगे, भक्त भी इस बरसात में पीछे नहीं हटे।
आहार उपरांत हटा विधायक पीएल तंतुवाय, दीपक सेठ, सामाजिक सरोकार समिति के हटा प्रभारी हरिराम पांडे, कमलेश गौतम, जितेन्द्र प्यासी, अजीत अवस्थी, सुरेन्द्र उपाध्याय, हटा आवास समिति प्रभारी संजय जैन ने आचार्यश्री को श्रीफल भेंट कर मंगलाशीष लिया, विधायक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में,हमारे क्षेत्र में इतना बडा आयोजन हो रहा है हमें मेजबानी का सौभाग्य मिल रहा है। यहां आने वाले हर श्रद्धालुओ का स्वागत अभिनंदन अतिथि देवो भवः की परम्परानुसार किया जायेगा।
ललितपुर से मंगल विहार करते हुए आर्यिका रत्न श्री आदर्शमति माता जी 28 पिछियों को साथ दोपहर में बडे बाबा के आंगन में पहुंची, जहां आर्यिका संघ की भव्य अगवानी दिव्यघोष के साथ हुई, आर्यिका संघ के साथ ललितपुर उतरप्रदेश से करीब दो हजार यात्री भी आये हुए है।
मुनि संघ की हुई भव्य अगवानी। संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री संभव सागर जी महाराज का एकलव्य विश्विद्यालय टोल प्लाजा सागर रोड से सुबह पद विहार हुआ सैकड़ों भक्त मुनि श्री के पद विहार में सम्मिलित हुए। सकल जैन समाज और बालिका मंडल ने सागर नाका पहुंच कर मुनि संघ सहित नगर गौरव मुनि श्री निर्माेह सागर जी महाराज की आरती कर भव्य अगवानी की, बेमौसम बरसात में भीगते हुए भक्त मुनि संघ को बारिश से बचाने छाते लिए खुद भीगते हुए चल रहे थे। सदगुवा जैन मंदिर के पास मुनि श्री विरंजन सागर ने मुनि संघ की अगवानी की और साथ में तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, राय तिराहा, घंटाघर ,उमा मिस्त्री की तलैया होते हुए नन्हें मंदिर जैन धर्मशाला तक पहुंच कर जिनेन्द्र भगवान के दर्शन किए। नगर गौरव मुनि श्री निर्मोह सागर जी ने सन्देश देते हुए कहा कि अब मेरा दमोह से मोह छूट गया है और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने मुझे निर्माेह बना दिया है, आपने यही के स्थानीय जैन मंदिर में अपने योगदान को याद किया और सभी को आशीर्वाद दिया। मुनी श्री संभव सागर जी को आहार देने का सौभाग्य राजेश जैन हिनोती को प्राप्त हुआ। नगर गौरव मुनि श्री को आहार देने का सौभाग्य सौरभ लहरी और परिवारजनों को प्राप्त हुआ। कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को आज आहार देने का सौभाग्य महेश बड़कुल दमोह और डॉ संजीव सिंघई दमोह, डॉ संदीप सिंघई, श्रीमति कुसुम सिंघईं,राजीव सिंघई पाटन के परिजनों को प्राप्त हुआ।
रिमझिम वारिस में हुआ आचार्य श्री का पडगाहन-आँचलिक ख़बरें- मुकेश जैन

Leave a Comment Leave a Comment