जिला कटनी – ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस बड़वारा विधानसभा के विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार से किया गया किन्तु तीसरे दिन अधिकारियों के आश्वासन से शुक्रवार को समाप्त किया गया। शुक्रवार को एसडीएम, बिजली विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर धरना पर बैठे क्षेत्रीय किसानों एवं बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुमान सिंह से मुलाकात की गई। एसडीएम नदीमा शिरी द्वारा समस्या का निदान के लिए आश्वासन दिया गया आश्वासन मिलने पर तत्काल अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है। कटनी जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुमान सिंह ठाकुर ने बताया कि 15 दिवस के अंदर समस्याओं का निदान के लिए अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है समय पर मांगे पूरी नहीं हुई तो जिले में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।