सिंगरौली/सीधी- वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी हेम प्रताप तिवारी ने मध्य प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा है कि अभी कुछ दिनों पूर्व उपार्जन केंद्र का जिला कलेक्टर सीधी ने औचक निरीक्षण किया जहां उपार्जन केंद्र सपही में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है।उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम केंद्र पर मॉइश्चर मीटर खराब होने के साथ-साथ उपार्जन केंद्र संचालन में भी बहुत सारी कमियां उजागर हुई हैं।जिसे लेकर श्री तिवारी ने मध्य प्रदेश सरकार एवं कृषि मंत्री से विशेष आग्रह कर मांग किया है कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक उपार्जन केंद्रों पर सही माप तौल करने हेतु नवीन मॉइश्चर मीटर लगाया जावे।साथ ही कृषकों के लिए सभी केंद्रों पर अन्य समुचित व्यवस्था भी कराया जावे।क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि उपार्जन केंद्रों पर कृषकों के लिए न तो सही नाप तोल की मशीनें लगाई गई हैं और न ही समुचित छांव की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। ऐसी स्थिति में श्री तिवारी ने मांग किया है कि प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों पर नवीनतम मशीन लगाए जाने के साथ-साथ कृषकों के सुविधा हेतु लिए अन्य व्यवस्था भी कराया जावे।