जिम्मेदारों ने गरीबों की नहीं ली सुध
चित्रकूट जिला में इन दिनों हो रही झमाझम बारिश गरीबों के लिए मुसीबत बन रही है बताया जा रहा है कि चित्रकूट जिले के भरतकूप के समीप जंहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का जीरो पॉइंट है। वहीं अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जहां चित्रकूट के लिए वरदान साबित हो रहा है तो गरीबों के लिए मुसीबत बन रहा है बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत गोंडा के अंतर्गत आने वाले हरिजन बस्ती के लोग जहां काफी समय पहले से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जीरो पॉइंट के समीप कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं तो वहीं अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जो चित्रकूट के लिए वरदान साबित होने वाला है तो वह गरीबों के लिए मुसीबत बन गया है बताया जा रहा है कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से बरसात का पानी नहीं निकल पाया है और यह पानी सीधे हरिजन बस्ती के लोगों के घरों में भर गया है जिसकी वजह से अब लोगों को जीवन जीने के लिए भी कच्चे मकान नसीब नहीं हो रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता तो हरिजन बस्ती के लोगों को खुले आसमान में बरसात के मौसम में जीने के लिए विवश होना पड़ेगा वहीं अब देखना यह है कि जिला प्रशासन हरिजन बस्ती में निवासरत लोगों की कितना सुध लेता है या फिर हरिजन बस्ती के लोगों के लिए अभिशाप बन रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के समीप से अपने घर द्वार उजाड़ने पड़ जाएंगे।