उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 28 दिसंबर 2022 के अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह जयंती 5 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को कार्मिक तथा प्रशिक्षण मंत्रालय भारत सरकार के वर्ष 2023 के अवकाश से संबंधित कार्यालय ज्ञाप के अनुसार अंकित न होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। इस क्रम में कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह जयंती 5 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को घोषित अवकाश को एतद्द्वारा निरस्त किया जाता है। इस कारण पांच जनवरी को समस्त कार्यालय, शासकीय प्रतिष्ठान यथावत खुले रहेंगे।