कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए-आंचलिक ख़बरें- राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 06 at 3.19.52 PM 1

 

आज जनसुनवाई में 29 आवेदन प्राप्त हुए

झाबुआ, 06 सितम्बर 2022। अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा की अध्यक्षता में आज प्रातः जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। अपर कलेक्टर मुजाल्दा ने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 29 आवेदन प्राप्त किए गए।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें प्रार्थी पुनिया पिता थावरसिंह सिंगाड़ निवासी जामदा तहसील मेघनगर के द्वारा मारपीट की जाने पर पुलिस में रिपोर्ट करने के लिए जाने पर वहां चेक काट कर दे दिया। अभी तक आरोपीगणों के विरूद्ध कार्यवाही या सुनवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्रीमती सता बेवा मीरू भाबोर निवासी ग्राम मसुरिया तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा पति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने व विधवा पेंशन शुरू करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी गेन्दाल पिता गुमान अमलियार निवासी तलावली तहसील थांदला के द्वारा शासकीय हाईस्कूल हरिनगर जनपद पंचायत थांदला में 04 वर्ष से अतिथि शिक्षक के पद पर निरंतर सेवारत है, को हटाकर नये को अतिथि शिक्षक के पद पर लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी बाबुसिंह बामनिया निवासी ग्राम मोरडूडिया जिला झाबुआ के द्वारा जिला कमेटी झाबुआ की चयनित सुची से चयन होकर प्राचार्य एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यायल मोरडूडिया के बुलाने पर जुलाई 2022 से दिनांक 31 अगस्त 2022 तक कक्षा 9वी से 12वी को रसायन विषय का अध्यापन कार्य किया गया है पिछले 8 वर्षों से एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय मोरडूडिया अध्यापन कार्य किया जा रहा है इस वर्ष जुलाई का वेतन भी प्राप्त हुआ है। अचानक प्राचार्य द्वारा यहा से हटाने के लिए कहा जा रहा है जिससे मेरा रोजगार छिन गया है आवेदक द्वारा इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
आज जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अजयसिंह चौहान एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे।

Share This Article
Leave a Comment