जिले के प्रसिद्ध हाथीपावा पर कलेक्टर पहुंचे-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 8

 

झाबुआ 5 अप्रैल को कलेक्टर सोमेश मिश्रा प्रातः झाबुआ के प्रसिद्ध दर्शनिय स्थल हाथीपावा पहुॅचे। यहाँ पर हाल ही में आग लगने से कई पौधों का नुकसान हुआ है। यहां पर उपवनमण्डलाधिकारी प्रदीप कछावा, सीएमओ, एलएस डोडिया, ईई पीएचई जितेन्द्र मावी, ईई विधुतमण्डल सुखदेव मण्डलोई उपस्थित थे। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिये कि आस-पास की पॉच ग्राम पंचायते जो हाथीपावा से जुडी है, उनका ऐरिया का निर्धारण करते हुए, प्रतिदिन पानी के टेंकर की व्यवस्था की जाये। यहां पर मनरेगा के अंर्तगत दो तालाब लिए जाये, वन विभाग एवं ग्राम पंचायत पौध रक्षक की नियुक्ति करे। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करे। कलेक्टर के निर्देश का पालन करते हुए, कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मावी के द्वारा तत्काल पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया।
हाथीपावा मॉर्निग क्लब के सदस्यों द्वारा यहां हो रही, अव्यवस्था के संबंध में कलेक्टर महोदय को अवगत कराया।

Share This Article
Leave a Comment