शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा कार्यकारिणी का किया गया गठन, अध्यक्ष कु. निषा भूरा एवं मंत्री सरिता चैहान हुई मनोनीत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 11 at 5.36.27 PM

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में इकाई का गठन किया गया।
जिसमें प्रारंभ में प्रांत सहमंत्री एवं जिला विद्यार्थी विस्तारक कु. मोनिका पाटीदार ने विद्यार्थी परिषद् की भूमिका रखते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है, जो हमे जिम्मेदारी का बोध करवाता है। महाविद्यालय के विकास में सभी छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी को मिलकर पूूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करना है। घोषित की गई कार्यकारणी में अभाविप महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कु. निशा भूरा’ उपाध्यक्ष ईशा चैहान, उषा, कलावती डामोर, गोमती एवं कलिता डामोर, इकाई मंत्री कु. सरिता चैहान, सह-मंत्री मानसी मिश्रा, प्रिया भाबोर, अनिता कनेश, सोना भाबोर एवं अर्चना मेडा को बनाया गया।
इन्हें भी दायित्व दिया गया
इसके अलावा शानू अमलियार, मनचुड़ी डामोर, ईशा गरवाल, रेलम रावत, प्रियंका, पिंकू मेड़ा, रीना डुडवे, कनिका बामनिया, संगीता मेडा, रंजना वास्केल, पांगी सिंगोड, सोनू डामोर, नानूडी चारेल, कविता, ललिता डामोर, अंजु सिंगड़िया, ज्योति सिंगाड, रोशनी मेडा, रेखा बारिया, निशा चैहान, निर्मला भूरिया, अनामिका भाबोर, निर्मला बघेल, सोना सिंगाड आदि को भी विभिन्न दायित्व सौंपे गए। सभी नव-मनोनीत पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी को परिषद् की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

Share This Article
Leave a Comment