झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज प्रातः ग्राम पंचायत भूराडाबरा में संजीवनी हेल्थ केम्प के आयोजन की व्यवस्था का जायजा लिया एवं शतप्रतिशत टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। यहां पर मेडिकल स्टाफ से चर्चा की एवं आवश्यक सुविधा के बारे मे जानकारी प्राप्त की एवं उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए जागरूक किया। ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर शासन से प्राप्त होने वाले राशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि हमें समय पर राशन प्राप्त हो रहां हैं।
इस दौरान तहसीलदार सुनिल डावर, सीईओ जनपद पंचायत विरेन्द्र सिंह रावत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल, एपीओ श्रीमती अंजला रावत, एसडीओ आरईएस आदि उपस्थित थे।