अपर कलेक्टर ने पुरैनी स्थित विपणन केन्द्र एवं धान उपार्जन केन्द्र का किया औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 24 at 2.36.36 PM 2

 

जिला कटनी – किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो द्वारा विगत दिवस जिले के कुठला पुरैनी स्थित विपणन संघ की खाद्य गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान अपर कलेक्टर श्री टोप्पो द्वारा खाद लेने आए किसानों से खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली । किसानों द्वारा बताया गया कि उन्हें पात्रतानुसार खाद प्राप्त हो रही है। विपणन संघ के निरीक्षण उपरांत अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने सी.डव्ल्यू.सी. गोदाम स्थित मॉ स्व सहायता समूह द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। WhatsApp Image 2022 12 24 at 2.36.36 PM 1निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी एवं ऑपरेटर को निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उपज क्रय करने तथा उपार्जन केन्द्र में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This Article
Leave a Comment