जिला कटनी – किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो द्वारा विगत दिवस जिले के कुठला पुरैनी स्थित विपणन संघ की खाद्य गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान अपर कलेक्टर श्री टोप्पो द्वारा खाद लेने आए किसानों से खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली । किसानों द्वारा बताया गया कि उन्हें पात्रतानुसार खाद प्राप्त हो रही है। विपणन संघ के निरीक्षण उपरांत अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने सी.डव्ल्यू.सी. गोदाम स्थित मॉ स्व सहायता समूह द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी एवं ऑपरेटर को निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उपज क्रय करने तथा उपार्जन केन्द्र में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।