प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 107 महिलाओं का किया गया पंजीकरण एवं निशुल्क जांच-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 09 at 6.36.21 PM

 

माह के प्रत्येक 9 तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं का जांच एवं परामर्श निशुल्क दिया जाता है इसी को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मबाद पर सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की महिलाएं पहुंची और अपने नियमित जांच एवं परामर्श लिया। इस मौके पर डॉ नीरज मौर्या के द्वारा आई हुई गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परामर्श दिया गया।

चिकित्सा अधीक्षक डा० आशीष राय ने बताया की प्रत्येक महिला के गर्भ का पता चलते ही सबसे पहले उन्हें अपना पंजीकरण कराना है। जिससे उनका एमसीपी कार्ड बन सके। कार्ड बनने के बाद स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा नियमित रूप से एएनसीजाँच, जाँच के उपरांत खतरे.के लक्षणो का पता करना , महिला की पूर्व की जानकारी लेना तथा आवश्यकता अनुसार सलाह देना है।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को खतरे के लक्षणो पर विशेष ध्यान देना चहिए। जैसे तेज बुखार, उच्च रकतचाप,दौरा पडना, त्वचा का पीलापन, योनी से रक्त स्राव, हाथ पैरो या चेहरे पर सूजन, तेज सरदर्द, भ्रुण का कम हिलना या न हिलना, खुन की कमी इत्यादि जैसै लक्षणो पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर मिले। जिससे समयानुसार उन्हें उचित सलाह मिले।WhatsApp Image 2022 05 09 at 6.36.20 PM

ऐसी ही चिन्हित एचआरपी महिलाओं को माह में प्रत्येक 9 तारीख एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्र लाऐ जिससे उनका उचित प्रबंधन कुशल चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा किया जा सके।

ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया की प्रत्येक दिवस पर मुफ्त जाँचे होती है। जैसै ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन इतयादि साथ ही साथ पीपीपी मोड के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है। उक्त दिवस पर महिला चिकित्सक डा० नीरज मौर्या द्वारा सभी गभर्वती महिलाओं कि जाँच एवं सलाह देते हुऐ उचित पोषण पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 107 महिलाओं का पंजीकरण हुआ। जिसमें से 60 अल्ट्रासाउंड ,107 का हीमोग्लोबिन जांच, 88 एचआईवी, 99 यूरीन, 107 वजन ,107 ब्लड प्रेशर ,107 काउंसलिंग और 11 जोखिम वाली महिलाएं भी चिन्हित की गई।

इस कार्यक्रम में कु० वंदना महीह स्टाफ नर्स द्वारा सभी का पंजीकरण, वजन एवं ब्लड प्रेशर लिया गया, चंदन राम के द्वारा ब्लड सैमपलिग, इकरम गाँधी एल टी द्वारा एचआईवी जाँच तो वही काउंसलर के निरा राय द्वारा काउनसलिग किया गया।

Share This Article
Leave a Comment