सचिव व रोजगार सहायकों के द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 30 at 7.07.59 PM

 

जिला कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद पांडे ने ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने एवं योजनाओं में किए गए कार्यों की प्रगति में संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण सचिव धानेन्द्र मिश्रा सतीश गौतम जीआरएस बृजेश गौतम दिलीप रौतेल जीआरएस विकास खरे जीआरएस बालकिशन कटारे जीआरएस अजय त्रिपाठी जीआरएस सुधीर त्रिपाठी जीआरएस भालचंद दुबे का समीक्षा बैठक में सात दिवस का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया है।WhatsApp Image 2022 09 30 at 7.08.00 PM
वही बैठक के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव शंकर लाल पटेल राजकुमार पटेल राजेश मोर्य सुरेशचंद्र काछी कमलेश हल्दकार भारत सिंह आशीष गर्ग शंकर लाल साहू के द्वारा संतोषजनक कार्य न करने को लेकर एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित किया गया है उक्त बैठक में सभी की समीक्षा जनपद सीईओ द्वारा की गई।

Share This Article
Leave a Comment