ग्राम प्रधान की लापरवाही से पात्रों को नहीं मिल रहा शौचालय, आवास का लाभ-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 181

ग्राम प्रधान जनता योगी सरकार में किसानों को शौचालय आवास प्रधान की लापरवाही से मौजा नहीं कराए जा रहे  दिनांक 18.01.2020 को ग्राम पंचायत छेदुई पतिया ब्लाक निघासन तहसील निघासन निवासी साधू पुत्र रामनाथ रहने वाले टापर पुरवा के इनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर गत अभी तक प्राथी को आवास नहीं उपलब्ध कराया गया है और कईं बार प्राथीक्ष ब्लॉक में भी कागज़ दिये गए हैं फिर भी नहीं आवास मुहिया कराया गया है यह मजदूरी करके अपने परिवार का किसी तरह से पालन पोषण करते हैं यह कर रहे है ग्राम पंचायत प्रधान अवधेश कुमार जी जनता काफीं परेशान है.

Share This Article
Leave a Comment