ग्राम प्रधान जनता योगी सरकार में किसानों को शौचालय आवास प्रधान की लापरवाही से मौजा नहीं कराए जा रहे दिनांक 18.01.2020 को ग्राम पंचायत छेदुई पतिया ब्लाक निघासन तहसील निघासन निवासी साधू पुत्र रामनाथ रहने वाले टापर पुरवा के इनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर गत अभी तक प्राथी को आवास नहीं उपलब्ध कराया गया है और कईं बार प्राथीक्ष ब्लॉक में भी कागज़ दिये गए हैं फिर भी नहीं आवास मुहिया कराया गया है यह मजदूरी करके अपने परिवार का किसी तरह से पालन पोषण करते हैं यह कर रहे है ग्राम पंचायत प्रधान अवधेश कुमार जी जनता काफीं परेशान है.
ग्राम प्रधान की लापरवाही से पात्रों को नहीं मिल रहा शौचालय, आवास का लाभ-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला
