निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर 7 एसडीएम को शोकाज-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
logo

जिले के फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान 1949 मतदान केन्द्रों में से 277 पोलिंग बूथों में प्रारूप- 6 के एक भी आवेदन दर्ज नहीं पाए गए।

समीक्षा के दौरान उक्त मतदान केन्द्रों में शून्य प्रगति पाए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने 277 मतदान केन्द्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण जवाब मांगा है। (एआरओ) को शोकाज जारी किया है और जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने इतने ही बीएलओ को नो वर्क नो पे की नोटिस दी है।

ये है मामला• विगत सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने विधानसभावार मतदान केन्द्रों में प्राप्त प्रारूप 6 की समीक्षा की थी। इस मतदाता सूची के प्रकाशन के 14 दिन बीतने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र मैहर में सर्वाधिक

शून्य प्रगति पर 277 बीएलओ को नो वर्क नो पे का नोटिस भास्कर न्यूज | सतना 64, अमरपाटन और चित्रकूट में 51-51, रैगांव में 45, रामपुर बाघेलान में 30, सतना में 22 और नागौद के 14 मतदान केन्द्रों सहित कुल 277 पोलिंग बूथ में प्रारूप-6 के आवेदनों की प्रगति शून्य थी। इसी मसले पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त विधानसभा के राजस्व अधिकारियों धर्मेन्द्र मिश्रा, केके पांडेय, पीएस त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता, सुधीर बेक, नीरज खरे और धीरेन्द्र सिंह से 24 घंटे के अंदर
वहीं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले बीएलओ के इस कृत्य को जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने कदाचरण और अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है। इन्हें 24 घंटे के अंदर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत करने के आदेश के साथ कहा गया है कि क्यों न इनका 14 दिन का वेतन काटा जाए।

Share This Article
Leave a Comment