गौशालाओं का भुगतान न होने से संचालन में भारी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना:-सुनील शुक्ला-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 29 at 5.43.32 PM

 

चित्रकूट। अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में पहाडी ब्लाक अध्यक्ष अभिलाष सिंह के साथ दर्जनो प्रधानों ने सीडीओ व डीसी मनरेगा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि जिले में चल रही गौशालाओं का भुगतान न होने से संचालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले सात माहों से गौशाला जिले में लगभग 300 से ऊपर ग्राम पंचायतों में चल रही है। जहां पर अब तक एक या डेढ माह का ही भूसा का भुगतान किया गया है। सत्यापन के नाम पर गांव से लेकर जिला तक की टीमें लगी हुई है। पिछले तीन माहों से प्रधानों को टहलाया जा रहा है। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गौशालाओं का भुगतान किया जाए। जिससे सुचारू रूप से गौशाला चल सके। इस समय फसल काट रही है। ऐसे में भूसा गोशाला के नजदीक ही मिल जाएगा। समय से भुगतान हो जाएगा तो प्रधान भूसा खरीद लेंगे। वहीं कुछ भूसा डोर टू डोर संपर्क करके सहयोग राशि के रूप में लिया जाएगा। किसानों की फसल नष्ट होने से बचाने के लिए गांव के प्रथम नागरिक होने के नाते पूरी ताकत के साथ गौशाला का संचालन कर रहे है। लेकिन प्रशासन फाइल के नाम पर भुगतान के लिए टहला रहा है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी ने कहा कि गौशाला संचालन के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। स्थानीय अधिकारी प्रधानों का सहयोग करें। जिससे समय से भुगतान हो सके। इस मौके पर प्रधान कलावती, उर्मिला वर्मा, अरूण कुमार, प्रदोष सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment