कटनी कलेक्टर ने मंत्रमुग्ध हो सुना दिव्यांग कृष्णा का लोकगीत दही खा लो मटकिया नै फोड़ो-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 03 at 5.41.24 PM

 

जिला कटनी – तहसील के तिगवॉ ग्राम में पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित मां शारदा मंदिर और मंदिर परिसर को स्थल निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टरअवि प्रसाद ने यहां के स्थानीय दृष्टिबाधित दिव्यांग कृष्णा चौधरी के वादन और गायन कला के मुरीद हो गए।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृष्णा के बगल में बराबरी से बैठकर लोकगीत सुना ।कृष्णा के सधे हाथों से ढोलक पर थाप पडते ही गूंजे सुरों और संगीत के साथ दिव्यांग कृष्णा के गले से निकली सुरीली आवाज पर मंत्रमुग्ध हो कलेक्टर श्री प्रसाद ने पूरी तल्लीनता से लोकगीत सुना। मूक बधिर स्कूल में पढ़ाई कर रहा कृष्णा इन दिनों छुट्टियों

में गांव आया हुआ है।
दिव्यांग कृष्णा की गायन और वादन कला से खासे प्रभावित कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृष्णा के गीत और संगीत की जमकर सराहना की और शाबाशी दी। कृष्णा द्वारा कलेक्टर को सुनाये गये लोक गीत के बोल थे………… दही खा लो मटकिया नै फोड़ो……..नै फोड़ो..….. कान्हा नै फोड़ो…..। जिसे सुनकर कान्हा के भक्ति रस में डूबे कलेक्टर अभिभूत हो गये । उन्होंने लोकगीत सुनने के बाद कृष्णा को पुरस्कृत किया और उसकी गायन कला की जमकर सराहना की।

Share This Article
Leave a Comment