कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा राकेश मौर्य के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सिद्धनाथ राय तथा उनकी टीम द्वारा वाँछित अभियुक्त ऋषि कुमार पुत्र हरिदयाल प्रजापति निवासी नादिन तौरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा में बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी राजमंगल, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।