राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के बाद श्रीमती मारिया गोरती पति सुनील मेडा का पुरा परिवार खुशहाली जीवन यापन कर रहा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 23 at 5.35.00 PM

 

झाबुआ , श्रीमती मारिया गोरती सुनील निवासी गोपालपुरा जिला झाबुआ पुर्व में ग्रहणी थी। घर से बाहर भी नही निकल पाती थी व पति भी गंभीर बीमारी से ग्रसीत था। बच्चो की पढाई भी नही करवा पा रही थी। पति के ईलाज के लिए 2 लाख का कर्ज अन्य जगह से लिया। धीरे-धीरे पति की हालत का़फी खराब हो गई। कुछ समय पश्चात् पति की मत्यु हो गई । बच्चो की व परिवार की जिम्मेदारी मारिया पर आ गयी थीे। इस कारण मारिया को छोटी-छोटी जरूरत के लिए सेठ साहूकार से पैसे उधार लेने पड़ते थे, ऐसी स्थिति में उनका कर्ज भी अधिक हो चुका था। जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो चुकी थी, साथ ही मारिया के बच्चे शिक्षा से दूर हो गए थे, और समाज में भी उनकी स्थिति ठीक नही मानी जाती थी।WhatsApp Image 2022 11 23 at 5.34.59 PM
वर्तमान में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के बाद श्रीमती मारिया गोरती पति सुनील मेडाने पहले घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पैसे लेकर पूरी की व बाद में बड़ा उधार लेकर स्वयं को कर्जमुक्त किया। इसके बाद मारिया ने परियोजना के सहयोग से चुडी निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिलवाया गया एवं सिलाई कार्य भी सीख कर सिलाई कार्य करने लगी, इसके बाद चुडी निर्माण का कार्य अन्य ग्रामो में भी सीखाने लगी इससे इसकी आमदनी भी होने लगी ग्राम सक 8 किमी दुर एक लडकियो के हास्टल में लडकियो को चुडी का कार्य करने सिखाने लगी जिससे उसको 7 हजार प्रतिमाह आय होने लगी। साथ उसने समूह के माध्यम से ऋण लेकर कपडा व्यवसाय एवं मुर्गीपालन का कार्य भी करने लगी जिससे दोनो को मिलाकर 8 हजार रूपये प्रतिमाह आमदनी होने लगी। इस प्रकार मारीया ने समूह के माध्यम से ऋण प्राप्त कर अपनी आजीविका को स्वाहनीय बनाया।WhatsApp Image 2022 11 23 at 5.34.56 PM जिसके कारण आज मारिया के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे है, मारिया का घर परिवार में भी मान-सम्मान बड गया है। समूह के माध्यम से आज मारीया की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबुत हो गई है। जिससे उसका जीवन खुशाल हो गया है। जिससे मारिया के परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, व वर्तमान में इनकी वार्षिक आय 264000/- है।

Share This Article
Leave a Comment