2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज प्रातः नक्षत्र वाटिका अम्बे माता मंदिर परिसर ग्राम पंचायत छापरी रजला का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह वाटिका उद्यानिकी एवं सामुदायिक वानिकी विभाग के समन्वय से वर्ष 2019-20 में निर्मित की गई थी। जिसकी लागत 7.15 लाख है।
इस दौरान तहसीलदार सुनिल डावर, सीईओ जनपद पंचायत विरेन्द्र सिंह रावत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल, एपीओ श्रीमती अंजला रावत, श्रीमती वीणा कुवर नरेन्द्र सिंह राठौर, एसडीओ आरईएस, केमता भाई डामोर आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नक्षत्र वाटिका अम्बे माता मंदिर परिसर ग्राम पंचायत छापरी रजला का निरीक्षण किया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment