मदिरा के अवैध संग्रहण, विक्रय व निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई जारी
जिला कटनी – जि़ले में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी है ।जिला कटनी में अवैध मदिरा के संग्रहण ,परिवहन ,विक्रय ,निर्माण और रोकथाम हेतु चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 01, 02 एवं 03 शहर स्थित होटल 7-11, डर्बी, शुकुन होटल, जायसवाल ढाबा, गुप्ता भोजनालय, शेरे पंजाब, साहू ढाबा, एवं अल्का होटर, कैलवारा फाटक एवं जुहिला क्षेत्र में दबिश दी जाने पर कुल 06 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं धारा 36 के तहत पंजीबद्ध किये गये है। जिसमें कुल जप्ती रॉयल चौलेंज व्हिस्की 360 एमएल, 8 पीएम व्हिस्की 200 एमएल, गोवा व्हिस्की 17 पाव, देशी मदिरा प्लेन 11 पाव एवं देशी मसाला मदिरा 04 पाव विधिवत रूप से बरामद कर जप्त की गई है। जिसका अनुमानित मूल्य राशि लगभग साढ़े तीन हज़ार रूपये है।
इस कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार आबकारी उपनिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह बघेल, महेन्द्र कुमार शुक्ला, श्केशव प्रसाद उइके एस.डी.सिंह, श्री के के पटेल, श्मोना दुबे एवं आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया, कैलाशनाथ नामदेव ,धरमू काछी, श्री रामसिंह सी पी त्रिपाठी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।