आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा रैली का नेतृत्व प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार के द्वारा किया गया-आंचलिक ख़बरें- राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 15 at 4.33.44 PM

 

तिरंगा रैली में बडी संख्या में युवाओं ने ध्वज लेकर अपनी बाईक से सहभागीता की

झाबुआ, 15 अगस्त 2022। माननीय इंदरसिंह परमार , राज्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में सर्किट हाउस से राजगढ नाका तक बाईक रैली निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में युवा अपनी बाईक के साथ तिरंगा लेकर अपनी सहभागीता सुनिश्चित की। प्रभारी मंत्री के साथ सांसद झाबुआ, रतलाम, अलिराजपुर गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, एसडीएम एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्या, तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह एवं बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी अपनी बाईक के साथ तिरंगा रैली में उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री एवं सांसद एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा तिरंगा रैली के दौरान शहीद टंटिया मामा की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की एवं राजगढ नाका पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की एवं यहां पर बाईक तिरंगा रैली का समापन हुआ। इस रैली में देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए।
इस रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष नायक, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, कृष्णपाल सिंह गंगाखेडी एवं गौरव खण्डेलवाल, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, मण्डल अध्यक्ष अंकुर पाठक, सोनू विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष पिछडा वर्ग, महावीर सिंह भण्डारी कोषाध्यक्ष भाजपा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment