झाबुआ 13 सितम्बर, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजीवनी कैम्प को जिले के सभी विकास खण्डों मे निर्धारित स्थान पर दिनांक 14 सितम्बर को आयोजित किए जाए। जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। बीमारी की अवस्था में ईलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बन जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिले के मेघनगर विकास खण्ड में चारेल, छोटा घोसलिया, बीसलपुर, देवीगढ़। कल्याणपुरा विकास खण्ड में नवापाडा नवीन, बरोड, बिजलपुर, नवापाडा भण्डारिया। थांदला विकास खण्ड में बिहार, रूपगढ़, पाडाधामंजर, भामल, पेटलावद विकास खण्ड में कोदली, बावडी, रामगढ, मठमठ। रामा विकास खण्ड में ढोचका, गुलाबपुरा, धमन्दा, उमरकोट। राणापुर विकास खण्ड में रूपाखेडा, कंजावानी खास, समोई, छागोला।
कलेक्टर मिश्रा ने आव्हान किया है कि इस संजीवनी कैम्प में अधिक से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाए एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनवाए। इस संबंध में कोई समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है।
संजीवनी स्वास्थ्य शिविर 14 सितम्बर, 2022 को होगा आयोजित-आंचलिक ख़बरें- राजेन्द्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment