(हरदोई टोडरपुर) ब्लॉक के ग्रामसभा करावा के मजरा देवरास में, भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के जिला सचिव, पवन कुशवाहा और शाहबाद तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा, कार्यकर्ता आशीष कुमार और, करावा मजरा देवरास ग्राम सभा अध्यक्ष मोहित गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने, किसानों की हित की बात उठाने के लिए आज देवरास में कार्यक्रम रखा. राम प्रकाश ने बताया कि, हम लोग आज किसानों की मेन समस्या, आवारा पशु को लेकर हित की बात करने आए हैं. वही पवन कुशवाहा जिला सचिव ने बताया कि, हम किसानों की मेन समस्या आवारा पशु को लेकर आवाज उठाएंगे. और यदि कोई सुनवाई नहीं होती है तो, उप जिला अधिकारी शाहाबाद को अपने संगठन के माध्यम से ज्ञापन देंगे. और अगर उप जिलाधिकारी नही सुनते हैं, तो जिला अधिकारी हरदोई को ज्ञापन देगे, और धरना प्रदर्शन करेंगे. एक तरफ बताया जाए की, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है कि, आवारा पशुओं को डायल 112 गोसाला ले जाए, और गौसाले छोड़े, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर इसका को असर नही पड़ता.
वहीं दूसरी ओर वहां पर मौजूद किसानों से हमारे संवाददाता सुधीर अवस्थी ने उनसे बातचीत की तो बताया कि, ब्लाक स्तर का कोई अधिकारी कर्मचारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. और क्षेत्र से लगाकर, ग्राम सभाओं तक आवारा पशु की बहुत बड़ी समस्या है. और करावा ग्राम सभा मैं दो दो घोसाले बने हैं, लेकिन भ्रष्टाचार से जकड़े हुए, अधिकारी उसका लेखा-जोखा 500 आवारा पशुओं का कर देते हैं. लेकिन वहां पर जाकर अगर देखा जाए 20 से25 जानवर भी नहीं होंगे. देवराज के किसानों ने बताया कि, हम लोग गौशाला में जानवर छोड़ने जाते हैं तो, सुबह होते हुए वहां से जानवर भगा दिए जाते हैं. और और वहा के लोग गाली गलौज करते हैं कि, यहां जानवर क्यों लेकर आए हो. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत प्रत्यासी सुनील वर्मा, और पूर्व ग्राम सभा पारा प्रधान राजेंद्र सहित, तमाम किसान मौजूद रहे.